हेडिंग्ले में Jasprit Bumrah का जलवा, इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट लेकर WTC में Ashwin के इस रिकॉड की कर ली बराबरी
Jasprit Bumrah Most Five Wicket Hauls in WTC: जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो टेस्ट क्रिकेट में क्यों सबसे खतरनाक गेंदबाज़ों में से एक हैं। इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में तीसरे दिन रविवार 22 जून को इंग्लैंड की पहली पारी में उन्होंने 83 रन देकर पांच विकेट चटकाए और इसी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज़्यादा पांच विकेट हॉल लेने के मामले में रविचंद्रन अश्विन की बराबरी कर ली।
बुमराह ने की अश्विन की बराबरी
बुमराह के नाम अब WTC में 11 पांच विकेट हॉल हो चुके हैं, जो अश्विन के रिकॉर्ड के बराबर है। अश्विन ने ये उपलब्धि 41 मैचों में हासिल की थी, जबकि बुमराह ने केवल 36 मुकाबलों में ही यह आंकड़ा छू लिया है। यह बुमराह की निरंतरता और मैच विनिंग प्रदर्शन का जीता-जागता उदाहरण है।
WTC में सबसे ज़्यादा पांच विकेट हॉल लेने वालों की सूची में अब बुमराह और अश्विन पहले स्थान पर हैं। इनके बाद ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और नाथन लायन (10-10 फिफर) का नंबर आता है, जबकि श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या के नाम 8 पांच विकेट हॉल हैं।
WTC में सबसे ज़्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज़:
- जसप्रीत बुमराह – 11
- रविचंद्रन अश्विन – 11
- पैट कमिंस – 10
- नाथन लायन – 10
- प्रभात जयसूर्या – 8
लीड्स टेस्ट में ऐसे आए बुमराह के पांच शिकार
बुमराह ने सबसे पहले दूसरे दिन ज़ैक क्रॉली को पहले ओवर की आखिरी गेंद पर स्लिप में कैच आउट करवाया। फिर उन्होंने बेन डकेट की गिल्लियां उड़ा दीं और जो रूट को भी करुण नायर के हाथों कैच करवाया। तीसरे दिन दोपहर के सत्र में उन्होंने Woakes और Tongue को लगातार ओवरों में बोल्ड करके पांच विकेट पूरे किए।
Also Read: LIVE Cricket Score
अब WTC में बुमराह का जलवा है, और अगर वो इसी फॉर्म में रहे तो आने वाले समय में यह रिकॉर्ड और भी लंबे समय तक उनके नाम रह सकता है।