Jasprit Bumrah ने AUS की धरती पर पूरा किया अनोखा 50, किसी भारतीय ने 56 साल बाद बनाया महारिकॉर्ड
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah,Brisbane) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। बुमराह ने 28 ओवर डाले और 76 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। उन्होंने ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, नैथन मैकस्वीनी, मिचेल मार्श और मिचेल स्टार्क को अपना शिकार बनाया। इस सीरीज में दूसरी बार पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट हासिल कर बुमराह ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया।
56 साल बाद हुआ ऐसा
बुमराह भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने ब्रिस्बेन में एक टेस्ट पारी में 6 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। इससे पहले साल 1968 में स्पिनर ईराप्पली प्रसन्ना ने 104 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे।
अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा
बतौर भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल करने के मामले में अनिल कुंबले को पछाड़कर बुमराह दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बुमराह के 10 टेस्ट मैच की 17.82 की औसत से 50 विकेट हो गए हैं। कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया में 10 टेस्ट में 49 विकेट हासिल किए थे। इस लिस्ट में उनसे आगे अब कपिल देव हैं, जिनके नाम ऑस्ट्रेलिया में 11 टेस्ट में 51 विकेट लिए हैं।
कपिल देव को पीछे छोड़ा
एशिया के बाहर भारत के लिए बतौर तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पारी में 5 विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने 10वीं बार एशिया से बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। भारत के पूर्व गेंदबाज कपिल देव ने 9 बार यह कारनामा किया था।
इसके अलावा वह भारत के लिए SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में) में सबसे ज्यादा बार पारी में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने आठवीं बार SENA में पारी में पांच विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने कपिल देव (7) को पीछे छोड़ा है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 445 रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें ट्रैविस हेड ने 152 रन, स्टीव स्मिथ ने 101 रन औऱ एलेक्स कैरी ने 70 रन की पारी खेली।