W,W,W,W,W: बुमराह ने AUS की धरती पर बनाया एक और महारिकॉर्ड, कपिल देव-जहीर खान को छोड़ा पीछे
India vs Australia 3rd Test: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन शानदार गेंदबाजी की। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बुमराह ने पहली पारी में 72 रन देकर 5 विकेट लिए हैं। उन्होंने ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, नैथन मैकस्वीनी और मिचेल मार्श को अपना शिकार बनाया।
तोड़ा जहीर खान का रिकॉर्ड
बुमराह ने 12वीं बार में टेस्ट में पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है और वह बतौर तेज गेंदबाज भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। जहीर खान ने 165 टेस्ट पारी में 11 बार पारी में 5 विकेट लिए हैं, वहीं बुमराह ने उन्हें 82 पारी में ही पीछे छोड़ दिया। 23 बार पारी में पांच विकेट के साथ कपिल देव पहले नंबर पर हैं।
कपिल देव को पीछे छोड़ा
एशिया के बाहर भारत के लिए बतौर तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पारी में 5 विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने 10वीं बार एशिया से बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। भारत के पूर्व गेंदबाज कपिल देव ने 9 बार यह कारनामा किया था।
इसके अलावा वह भारत के लिए SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में) में सबसे ज्यादा बार पारी में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने आठवीं बार SENA में पारी में पांच विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने कपिल देव (7) को पीछे छोड़ा है।
बुमराह ने इससे पहले पर्थ में हुए पहले टेस्ट में पारी में 5 विकेट लिए थे। इसके साथ ही वह कपिल देव के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में दो बार पारी में पांच विकेट लिए हों।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन पहली पारी में 7 विकेट गवाकर 405 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रैविस हेड ने 152 रन और स्टीव स्मिथ ने 101 रन बनाए।