बुमराह ने एक बार फिर से किया 'Cryptic' पोस्ट, वर्ल्ड नंबर वन बनने के बाद आया अजीब रिएक्शन
विशाखापट्टनम टेस्ट में अपनी शानदार गेंदबाजी से टीम को जीत दिलाने वाले भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। बुमराह विशाखापट्टनम टेस्ट में 9 विकेट लेने के बाद दुनिया के नंबर वन टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं। आईसीसी द्वारा ताजा जारी की गई पुरुष टेस्ट गेंदबाज रैंकिंग में बुमराह नंबर 1 हैं। ऐसा पहली बार है कि भारत का कोई तेज गेंदबाज नंबर वन टेस्ट गेंदबाज बना है।
हालांकि, नंबर वन बनते ही बुमराह ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट डाला है जिससे फैंस हैरान हो गए हैं। बुमराह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'द सपोर्ट' बनाम 'द कॉन्ग्रेचुलेशन' थीम को दर्शाते हुए एक तस्वीर पोस्ट की। 'समर्थन' वाले हिस्से में एक अकेले आदमी की तस्वीर थी जबकि 'बधाई' वाले हिस्से में लोगों से भरा स्टेडियम देखा जा सकता था।
बुमराह के इस पोस्ट से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ये पोस्ट किसके लिए है। अगर तो ये आलोचकों के लिए है तो फिर ठीक है लेकिन अगर ये मैनेजमेंट में से किसी के लिए है तो बुमराह का ये पोस्ट ये बता रहा है कि उन्हें उनके बुरे वक्त में ज्यादातर लोगों का साथ नहीं मिला। आप बुमराह की ये इंस्टाग्राम स्टोरी नीचे देख सकते हैं।
Also Read: Live Score
वहीं, दूसरे टेस्ट में नौ विकेट लेने वाले बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया था और अब गेंदबाजों की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में तीन पायदान चढ़कर बुमराह नंबर वन बन गए हैं। बुमराह ने रविचंद्रन अश्विन से नंबर वन की कुर्सी छीनकर ये जगह हासिल की। अश्विन पिछले साल मार्च से नंबर वन गेंदबाज बने हुए थे लेकिन विशाखापट्टनम टेस्ट में वो भारत के लिए सिर्फ तीन विकेट ही ले पाए जिसके चलते वो दो स्थान गिरकर तीसरे स्थान पर आ गए हैं।