जसप्रीत बुमराह ने की सचिन तेंदुलकर-रोहित शर्मा के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी, गेंदबाजी में नहीं बल्लेबाजी में

Updated: Tue, Jun 24 2025 14:38 IST
Image Source: Twitter

India vs England 1st Test: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने लीड्स के हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में एक अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया, लेकिन गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में। चौथे दिन के खेल के दौरान दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे बुमराह 2 गेंदों पर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। तेज गेंदबाज जोश टंग की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की चाहत में बुमराह बोल्ड हो गए। 

बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से संयुक्त रूप से छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। यह 34वीं बार है जब बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट में 0 पर आउट हुए हैं औऱ उन्होंने इस लिस्ट में रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर की बराबरी की है। 

बल्लेबाजी में बुमराह भले ही फेल रहे हैं लेकिन इस मुकाबले की पहली पारी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। पहली पारी के दौरान बुमराह ने 83 रन देकर 5 विकेट अपने खाते में डाले। 

गौरतलब है कि राहुल और पंत के शतक के दम पर भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 364 रन बनाए और पहली पारी में मिली बढ़त के चलते इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य दिया है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं औऱ जीत के लिए पांचवें और आखिरी दिन 350 रन की दरकार है।

Also Read: LIVE Cricket Score

पहली पारी में भारत ने 471 रन का विशाल स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 465 रन बनाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें