जसप्रीत बुमराह के निशाने पर वसीम अकरम और मुरलीधरन के बड़े रिकॉर्ड, मैनचेस्टर टेस्ट में रच सकते हैं यह इतिहास
Jasprit Bumrah Eyes Wasim Akram And Muralitharan's Records: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ में 2-1 से पिछड़ी हुई है और चौथा टेस्ट उसके लिए करो या मरो जैसा होगा। जसप्रीत बुमराह की मैनचेस्टर टेस्ट में खेलने की संभावना तेज़ है क्योंकि अर्शदीप सिंह (हाथ में चोट) और आकाशदीप (कमर की समस्या) से जूझ रहे हैं। अगर बुमराह इस में मैच खेलते हैं, तो उनके सामने इंग्लैंड में दो बड़े एशियाई रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।
टीम इंडिया के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की मैनचेस्टर टेस्ट (23-27 जुलाई) में खेलने की संभावना तेज़ हो गई है। हालांकि टीम मैनेजमेंट उनके वर्कलोड को देखते हुए फैसला लेगा, लेकिन भारत के 2-1 से पिछड़ने और अर्शदीप सिंह (बॉलिंग हैंड की चोट) व आकाशदीप (कमर की परेशानी) के चलते बुमराह का प्लेइंग इलेवन में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है। अगर बुमराह खेलते हैं, तो उनके पास इंग्लैंड में एशिया के दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका होगा।
पहला रिकॉर्ड है इंग्लैंड में एशिया के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज़ बनने का। अभी यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के महान तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम के नाम है, जिन्होंने 14 टेस्ट मैचों में 53 विकेट झटके थे। बुमराह इस आंकड़े को पार करने के लिए 5 विकेट दूर हैं। अगर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल कर ली, तो इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज़ बन जाएंगे।
Also Read: LIVE Cricket Score
दूसरा बड़ा रिकॉर्ड है इंग्लैंड में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने का। इस समय यह रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है, जिन्होंने 6 मैचों में 5 बार पांच विकेट हॉल लिया। बुमराह के नाम अभी तक 11 मैचों में 4 बार पांच विकेट हॉल है। अगर वह मैनचेस्टर टेस्ट में दो बार यह कारनामा करते हैं, तो बुमराह मुरलीधरन को पीछे छोड़ इंग्लैंड में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले एशिया गेंदबाज भी बन जाएंगे।