'ये हमारा बुमराह नहीं है', विकेट के लिए तरस रहे जसप्रीत बुमराह पर भड़के फैंस

Updated: Wed, Jun 23 2021 21:18 IST
Image Source: Google

न्यूजीलैंड ने यहां भारत के खिलाफ द रोज बाउल में खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले के छठे और अंतिम दिन बुधवार को चायकाल तक बिना विकेट खोए 19 रन बनाए और उसे अब जीत के लिए 120 रनों की जरूरत है।

अगर इस मैच में भारतीय गेंदबाज़ों की बात करें, तो जसप्रीत बुमराह ने काफी निराश किया है। अब तक बुमराह इस महामुकाबले में बिल्कुल ज़ीरो साबित हुए हैं। ना तो वो दोनों पारियों में बल्ले से खाता खोल पाए और ना ही गेंदबाज़ी के दौरान एक भी विकेट ले पाए। दूसरी पारी में तो वो काफी महंगे भी साबित हुए।

बुमराह के खराब प्रदर्शन के चलते फैंस सोशल मीडिया पर काफी नाराज हैं और वो उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। एक फैन ने उनकी आलोचना करते हुए कहा है कि वो सिर्फ आईपीएल में अच्छी गेंदबाज़ी करते और जब भारतीय टीम के लिए प्रदर्शन करना होता है तो वो बिल्कुल फिसड्डी साबित होते हैं।

आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से बुमराह की आलोचना कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें