जसप्रीत बुमराह बने दुनिया के नंबर 1 टी20 गेंदबाज, बल्लेबाजी में विराट कोहली की बादशाहत कायम

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Jasprit Bumrah grabs top spot in ICC T20 bowler’s rankings ()

31 अक्टूबर, दुबई (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी टी20 रैकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के स्पिनर इमाद वसीम को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया है। इसके अलावा बुमराह गेंदबाजों की आईसीसी वनडे रैकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।    

बल्लेबाजों की आईसीसी वनडे रैकिंग में नंबर 1 पर काबिज टीम इंडिया के कप्तान विरट कोहली टी20 रैकिंग में पहले नंबर पर हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज आरोन फिंच दूसरे नंबर पर हैं। 

 PHOTOS:भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

अगर भारत टी20 इंटरनेशनल सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से हरा देता है तो उसका चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान टी20 इंटरनेशनल रैकिंग में नंबर 1 बन जाएगा। इस समय न्यूजीलैंड 125 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। वहीं श्रीलंका को टी20 सीरीज में 3-0 में रौंदने के बाद 124 पॉइंट्स के साथ पाकिस्तान दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। 

 

भारतीय टीम 116 पॉइट्स के साथ पांचवें स्थान पर हैं और अगर वह न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज 3-0 से हरा देता है तो वह 122 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। वहीं न्यूजीलैंड की टीम 114 पॉइट्स के साथ चार स्थान के नुकसान के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच जाएगी। 

अगर भारत 2-1 से भी कीवी टीम को मात दे देता है तो तब भी पाकिस्तान रैकिंग में टॉप कर लेगा। 

यहां देखें ताजा आईसीसी रैकिंग

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें