IND vs ENG 3rd Test: जसप्रीत बुमराह IN प्रसिद्ध कृष्णा OUT, लॉर्ड्स टेस्ट के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI

Updated: Thu, Jul 10 2025 12:00 IST
Indian Team

India Probable Playing XI For 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार, 10 जुलाई से लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम, लंदन में खेला जाएगा। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि इस रोमांचक मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।

इंडियन टीम की इलेवन में लॉर्ड्स टेस्ट के लिए एक बदलाव किया जा सकता है जिसके तहत प्रसिद्ध कृष्णा की जगह जसप्रीत बुमराह को जगह मिल सकती है। गौरतलब है कि टीम इंडिया के नंबर-1 गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को उनके वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण एजबेस्टन टेस्ट से आराम दिया गया था जो कि अब लॉर्ड्स टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और उनका प्लेइंग इलेवन में आना भी बिल्कुल तय है।

बात करें अगर प्रसिद्ध कृष्णा की तो ये दाएं हाथ का तेज गेंदबाज़ इंग्लिश टूर पर अपने प्रदर्शन से अब तक कुछ खास प्रभावित नहीं कर सका है। उन्होंने सीरीज के शुरुआती दोनों ही मुकाबले खेले जिसमें वो 4 इनिंग में 55.16 की औसत और 5.33 की खराब इकोनॉमी से सिर्फ 6 विकेट ही चटका पाए। इसके अलावा सीरीज के दूसरे टेस्ट यानी एजबेस्टन टेस्ट की पहली इनिंग में तो इंग्लिश बल्लेबाज़ों ने उनकी खूब पिटाई भी की और उनके द्वारा डाले गए 13 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 72 रन बनाए। यही वज़ह है उनका लॉर्ड्स टेस्ट से पत्ता कट सकता है।

इसके अलावा कैप्टन और कोच चाहे तो नीतीश कुमार रेड्डी या वाशिंगटन सुंदर की जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं जो कि लॉर्ड्स के मैदान पर अपनी तेज गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ दोनों से टीम के लिए योगदान कर सकते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

लॉर्ड्स टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन : केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें