Jasprit Bumrah का होगा प्रमोशन! Champion Trophy में टीम इंडिया के लिए संभालेंगे ये बड़ी जिम्मेदारी
पाकिस्तान की अगुवाई में 19 फरवरी से आईसीसी का बड़ा इवेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन किया जाएगा जिससे पहले टीम इंडिया से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये माना जा रहा है कि चैंपियन ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया अपने उपकप्तान को बदलने वाली है और अब ये जिम्मेदारी टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को मिलेगी।
जी हां, ऐसा ही होने वाला है। TOI की रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह कैप्टन रोहित शर्मा के डिप्टी की भूमिका निभाते नज़र आएंगे। आपको बता दें कि हाल ही में उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में शानदार जीत हासिल की थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में उन सभी खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा जो कि टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी खेल सकते हैं। ऐसे में भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों की वापसी होना भी तय माना जा रहा है। गौरतलब है कि ये सभी खिलाड़ी मौजूदा समय में देश में खेले जा रहे घरेलू टूर्नामेंट्स में अपनी स्टेट टीम के लिए प्रदर्शन करते नज़र आए हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके अलावा ये भी जान लीजिए कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली ओडीआई सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह उपलब्ध होंगे या नहीं, फिलहाल इस पर कुछ सटीक जानकारी नहीं मिली है। वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में हुए पांचवें टेस्ट के दौरान दर्द में दिखे थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल तक जाना पड़ गया था। अगर वो पूरी तरह फिट नहीं होते तो वो ये सीरीज मिस कर देंगे। हालांकि टीम के बाकी खिलाड़ी जो भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने जा सकते हैं वो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जरूर खेलेंगे।