खुशखबर, रोहित शर्मा के भरोसेमंद जसप्रीत बुमराह की होगी वापसी; आयरलैंड के खिलाफ मचाएंगे धमाल
भारतीय गन गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की फिटनेस से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, अपनी बैक इंजरी के कारण लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहने वाले जसप्रीत बुमराह अब वापसी को तैयार हैं। खबरों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह लगभग अपनी फिटनेस प्राप्त कर चुके हैं और आयरलैंड के खिलाफ अगस्त में होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
न्यूज 18 की रिपोर्ट्स के अनुसार एक अधिकारी ने बुमराह की फिटनेस पर अपडेट देते हुए यह बताया है कि एनसीए में बुमराह तेजी से रिकवरी कर रहे हैं। वह अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 टीम का हिस्सा बन सकते हैं। अगर सब कुछ ठीक रहता है तो बुमराह के अगस्त में मैदान पर वापसी करने की संभावना है।
गौरतलब है कि बीते समय में 29 वर्षीय जसप्रीत बुमराह अपनी बैक इंजरी से काफी परेशान रहे हैं। बुमराह ने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 25 सितंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसके बाद से वह अपनी बैक इंजरी के कारण मैदान पर दोबारा नहीं उतर सके। बुमराह ने बीते समय में टी20 वर्ल्ड, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी फाइनल, और इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का पूरा टूर्नामेंट भी मिस किया है।
Also Read: Live Scorecard
इस गन गेंदबाज़ की टीम में वापसी कप्तान रोहित शर्मा के लिए बड़ी खुशखबरी हैं, क्योंकि बीते समय में भारतीय बॉलिंग अटैक थोड़ा संघर्ष करता नज़र आया है। बुमराह को यॉर्कर किंग कहा जाता है, वह अपनी यॉर्कर बॉलिंग से विपक्षी टीम को खूब परेशान करते हैं, यही वजह है हिटमैन भी अपने भरोसेमंद खिलाड़ी को जल्द से जल्द मैदान पर वापसी करते देखना चाहते होंगे। बता दें कि बुमराह ने भारतीय टीम के लिए अब तक 30 टेस्ट, 72 वनडे और 60 टी20 मुकाबले हैं। इस दौरान उन्होंने 128 टेस्ट विकेट, 121 वनडे विकेट और 70 टी20 विकेट झटके हैं। बुमराह टीम के मुख्य तेज गेंदबाज़ का रोल निभाते हैं, ऐसे में उनकी वापसी से टीम का हौसला काफी बढ़ेगा।