ENG vs IND 2nd Test: टीम इंडिया को लगा झटका, एजबेस्टन टेस्ट से बाहर हो सकते हैं Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah News: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (ENG vs IND 2nd Test) का दूसरा बुधवार, 2 जुलाई से एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम, बर्मिंघम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खेमे से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये दावा किया जा रहा है कि भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी ताजा रिपोर्ट में ये जानकारी दी है जसप्रीत बुमराह एजबेस्टन टेस्ट से बाहर हो सकते हैं और ये फैसला उनके वर्ल्ड लोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए लिया जा सकता है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि टीम इंडिया का ये तेज गेंदबाज़ 10 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे यानी लॉर्ड्स टेस्ट के साथ मैदान पर वापसी करेगा। ये भी जान लीजिए कि इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही ये खबर आने लगी थी कि जसप्रीत बुमराह सीरीज के सभी मुकाबले नहीं खेलेंगे।
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह अगर एजबेस्टन टेस्ट नहीं खेलते तो ये टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि वो मौजूदा समय में टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज़ हैं जो कि हेडिंग्ले टेस्ट में भी टीम इंडिया के सबसे असरदार बॉलर साबित हुए थे। इस मैच में उन्होंने 43.4 ओवर गेंदबाज़ी की थी और 3.20 की इकोनॉमी से 140 रन देते हुए 5 विकेट झटके थे।
इसके अलावा ये भी जान लीजिए इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से पीछे है। अगर भारतीय टीम दूसरा टेस्ट भी गंवाती है उनके लिए सीरीज में वापसी करना बेहद मुश्किल हो जाएगा।
इंग्लैंड टूर के लिए टीम इंडिया का टेस्ट स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा।
ऐसा है टीम इंडिया का इंग्लैंड टूर का पूरा शेड्यूल
Also Read: LIVE Cricket Score
पहला टेस्ट, 20 जून से हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट, 2 जून से एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट, 10 जून से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन
चौथा टेस्ट, 23 जून से ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवा टेस्ट, 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल, लंदन।