'ये रोहित शर्मा की तरह क्यों लग रहा है?', बुमराह की फोटो देखकर फैंस ने लगाई क्लास

Updated: Wed, Aug 24 2022 19:04 IST
Image Source: Google

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह 2022 एशिया कप से बाहर हो चुके हैं। बुमराह पीठ की चोट के कारण प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं। बुमराह इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब कर रहे हैं और खोई हुई फिटनेस को हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में बुमराह ने 23 अगस्त मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो फिटनेस ट्रेनिंग करते हुए दिख रहे हैं।

बुमराह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती।" हालांकि, बुमराह की इस वीडियो को देखकर भारतीय फैंस ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया। इस वीडियो में बुमराह की बॉडी थोड़ी बल्की नजर आ रही है जिसके चलते फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

एक फैन ने तो उन्हें ट्रोल करते हुए कह दिया कि बुमराह रोहित शर्मा की तरह क्यों दिख रहा है। वहीं, एक दूसरे फैन ने कहा कि अनफिट रोहित से दूर रहो बुमराह। ऐसे ही कई फैंस ने बुमराह को ट्रोल किया। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से बुमराह को ट्रोल कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें