IPL 2022: जसप्रीत बुमराह, नीतीश राणा को लेकर आई बुरी खबर, इस कारण मिली बड़ी सजा

Updated: Thu, Apr 07 2022 15:46 IST
Image Source: BCCI

मुंबई इंडियंस (MI) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज नीताश राणा (Nitish Rana)पर बुधवार को खेले गए मुकाबले के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)  आचार संहिता की उलंघ्घन का दोषी पाया गया है। जिसके चलते राणा पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है वहीं बुमराह को फटकार लगाई गई है। 

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मैच के बाद ऑफिशियल प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी गई कि जसप्रीत बुमराह औऱ नीतीश राणा तो आचार संहिता के उलंघ्घन के लिए फटकार लगाई गई है। राणा पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है, वहीं बुमराह को फटकार लगाई गई है। हालांकि इसके पीछे का कारण नहीं बताया गया है। 

बुमराह और राणा ने आईपीएल आचार संहिता के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकरा कर लिया है। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने सूर्यकुमार यादव (36 गेंदों में 52 रन) के अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए।

इसके जवाब में कोलकाता ने सिर्फ 16 ओवरों में ही 5 विकेट गंवाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। कोलकाता की जीत के हीरो रहे पैट कमिंस, जिन्होंने गेंदबाजी में दो विकेट लेने के बाद बल्लेबाजी में धमाल मचाते हुए 15 गेंदों में चार चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 56 रनों की तूफानी पारी खेली।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

चार मुकाबलों में यह कोलकाता की तीसरी जीत और टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। वहीं मुंबई इंडियंस लगातार तीसरी हार के साथ नौंवे नंबर पर खिसक गई है। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें