जसप्रीत बुमराह बने भारत के नंबर 1 टी-20 इंटरनेशनल गेंदबाज, तोड़ा अश्विन और चहल का रिकॉर्ड

Updated: Sat, Jan 11 2020 10:49 IST
Twitter

11 जनवरी,नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका को 78 रनों की बड़ी शिकस्त दी। इसके साथ ही मेजबान टीम ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया। सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। 

इस मुकाबले में भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 2 ओवरों में सिर्फ 5 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। इस एक विकेट के साथ ही वह भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

बुमराह के अब इस फॉर्मेट में 53 विकेट हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के रिकॉर्ड को तोड़ा। इन दोनों के नाम 52-52 विकेट दर्ज हैं। 

चहल भी इस मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे,लेकिन बल्लेबाज उन पर जमकर बरसे। चहल ने 3 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 33 रन लुटा दिए। 

बता दें कि बुमराह चोट के कारण 4 महीने तक टीम इंडिया से बाहर थे। इस सीरीज से उन्होंने टीम में वापसी की, हालांकि दो मैचों में उनके खाते में सिर्फ दो ही विकेट आए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें