टेस्ट में बुमराह का नंबर वन का ताज खतरे में, टी-20 में तिलक वर्मा की टॉप-3 में एंट्री
आईसीसी ने ताज़ा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है औऱ इस रैंकिंग में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह अभी भी शीर्ष स्थान पर काबिज़ हैं, लेकिन उनकी नंबर एक पोज़िशन पर अब खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है। बुमराह 879 रेटिंग अंकों के साथ टेस्ट गेंदबाज़ों की सूची में सबसे आगे हैं, हालांकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने तेज़ी से रैंकिंग में छलांग लगाते हुए उन्हें कड़ी चुनौती दे दी है।
कमिंस ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज़ के तीसरे टेस्ट में शानदार वापसी की। एडिलेड में खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने दोनों पारियों में तीन-तीन विकेट झटकते हुए कुल 6/117 का बेहतरीन प्रदर्शन किया। उनकी अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने ये टेस्ट 82 रन से जीत लिया और सीरीज़ में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इस दमदार प्रदर्शन का असर रैंकिंग पर भी साफ दिखाई दिया।
एशेज टेस्ट में शानदार गेंदबाज़ी के बाद कमिंस चार स्थान ऊपर चढ़ते हुए टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके खाते में अब 849 रेटिंग अंक हैं, जिससे वो बुमराह से केवल 30 अंकों पीछे रह गए हैं। इस उछाल के साथ ही उन्होंने अपने ही साथी तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ दिया। टेस्ट बल्लेबाज़ी रैंकिंग में भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला। ट्रैविस हेड ने चार स्थान की छलांग लगाकर 815 अंकों के साथ तीसरा स्थान साझा किया है, जहां वो स्टीव स्मिथ के साथ संयुक्त रूप से मौजूद हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने भी इस फॉर्मेट में सुधार किया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवें टी-20I में 2/17 के किफायती स्पेल के बाद उन्होंने 10 स्थान की छलांग लगाई और 622 अंकों के साथ महीश थीक्षणा के साथ संयुक्त रूप से 18वें स्थान पर पहुंच गए। वहीं, बल्लेबाज़ी रैंकिंग में भारत के युवा स्टार तिलक वर्मा लगातार आगे बढ़ रहे हैं। वो एक स्थान ऊपर चढ़कर टी-20I बल्लेबाज़ों की सूची में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया पांच मैचों की सीरीज़ में वर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने चार पारियों में 187 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे।
Also Read: LIVE Cricket Score
अहमदाबाद में खेले गए अंतिम मुकाबले में उनकी 42 गेंदों पर 73 रनों की पारी ने भारत को 231 के बड़े स्कोर तक पहुंचाया। फिलहाल इस सूची में अभिषेक शर्मा 908 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं।