जसप्रीत बुमराह ने क्रिकेटर्स को लेकर चुनी फुटबॉल टीम, Five-a-side में चुने दो इंग्लिश खिलाड़ी

Updated: Tue, Sep 10 2024 17:53 IST
Image Source: Google

Jasprit Bumrah Picks 5-a-side Football Team with Cricketers: भारतीय फुटबॉल का आईपीएल यानि डोमेस्टिक लीग टूर्नामेंट इंडियन सुपर लीग 2024-25 का नया सीजन 13 सितंबर से शुरू होने वाला है। इस सीजन के पहले मुकाबले में मोहन बागान सुपर जायंट्स और मुंबई सिटी FC की टीमें आमने-सामने होंगी। इस बार के सीज़न में व्यूवरशिप और बढ़ने के आसार हैं क्योंकि ISL ने अपने नए प्रोमो से फैंस को अपनी ओर खींचने की कोशिश की है।

इस नए प्रोमो में बाईचुंग भूटिया और सुनील छेत्री नए फुटबॉल हीरो की तलाश कर रहे हैं और वीडियो में जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, पीवी सिंधु, रवि शास्त्री, मनु भाकर, सत्यजीत चटर्जी, मनोरंजन भट्टाचार्य, रणबीर कपूर और जॉन अब्राहम जैसे खिलाड़ी भी अदाकारी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस प्रोमो के बाद बुमराह एक और वजह से सुर्खियों में आ गए हैं।

दरअसल, बुमराह ने इस प्रोमो लॉन्च के मौके पर क्रिकेटरों को लेकर अपनी फाइव-ए-साइड फुटबॉल टीम चुनी है। मज़े की बात ये है कि बुमराह ने इस टीम में दो इंग्लिश खिलाड़ियों को भी चुना है। बुमराह की टीम में सबसे पहला नाम पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का है। दूसरे नंबर पर बुमराह ने विराट कोहली को चुना और तीसरे खिलाड़ी के रूप में बुमराह ने जोस बटलर को चुना।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके अलावा बूम-बूम-बुमराह ने चौथे खिलाड़ी के रूप में स्टुअर्ट ब्रॉड और पांचवें फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में खुद को चुना। वहीं, अगर वापस से क्रिकेट की बात करें तो बुमराह बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें पहले टेस्ट की टीम में भी शामिल किया गया है लेकिन वो टीम के उप कप्तान नहीं हैं और इस बात ने फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स को काफी हैरान किया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें