'No बुमराह = No ट्रॉफी'- जसप्रीत के बाहर होने के बाद हार मान चुके हैं फैंस

Updated: Tue, Oct 04 2022 15:44 IST
Image Source: Google

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 से आधिकारिक रूप से बाहर हो गए हैं। सोमवार, 3 अक्टूबर को जारी एक आधिकारिक बयान में, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कहा कि ये निर्णय पूरी तरह से जांच और चिकित्सा कर्मचारियों के साथ चर्चा के बाद किया गया है। बुमराह पीठ की चोट के कारण 2022 एशिया कप सहित कई महत्वपूर्ण मैच नहीं खेल पाए थे।

बुमराह ने सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की घरेलू टी-20 सीरीज के साथ वापसी की थी। बुमराह ने इस सीरीज में दो मैच खेले और टोटल छह ओवर फेंके। इस दौरान उनकी पुरानी चोट ने एख बार फिर से उन्हें तंग करना शुरू कर दिया जिसके चलते पहले तो उन्हें उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर कर दिया गया और अब टी-20 वर्ल्ड कप से भी वो बाहर हो गए।

बुमराह का टी-20 वर्ल्ड कप में ना होना भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि बुमराह को तेज़ गेंदबाज़ी की रीढ़ माना जा रहा था और वो शुरूआत के साथ ही डेथ ओवर्स में भी बल्लेबाज़ों को शांत रखने में माहिर थे ऐसे में उनका ना होना बल्लेबाज़ों के लिए राहत है लेकिन टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है। बुमराह की रिप्लेसमेंट कौन होगा, इसके बारे में फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी।

Also Read: Live Cricket Scorecard

हालांकि, सोशल मीडिया पर फैंस हार मान चुके हैं और कह रहे हैं कि बुमराह के बिना टी-20 वर्ल्ड कप जीतना लगभग नामुमकिन है। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से अपना दुख शेयर कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें