बुमराह ने शेयर की पत्नी संजना के साथ फोटो, भड़के हुए फैंस, बोले- 'शादी के ख्याल से बाहर आओगे क्या'

Updated: Thu, Jul 01 2021 14:14 IST
Image Source: Google

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खराब प्रदर्शन करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) फैंस के निशाने पर हैं। अब बुमराह ने अपनी पत्नी संजना गणेशन के साथ एक सेल्फी शेयर की है जिस पर फैंस बुमराह पर काफी भड़के हुए नजर आ रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) में बुमराह ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया था। वो पूरे टेस्ट मैच में एक विकेट लेने के लिए तरसते हुए दिखाई दिए जिसके बाद अब उन्हें फैंस की ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है।

बुमराह इस समय अपनी पत्नी संजना गणेशन के साथ छुट्टियां मना रहे हैं और अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक सेल्फी शेयर की है। इस पोस्ट के कैप्शन में बुमराह ने लिखा 'तुम्हें देखकर मुस्कुरा रहा हूं।' बुमराह की इस पोस्ट को देखकर फैंस काफी भड़क उठे और उन्हें ट्रोल करना शुरू करन दिया। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'शादी के ख्याल से बाहर आओ और बॉलिंग पर ध्यान दो।'

एक दूसरे यूजर ने बुमराह पर निशाना साधते हुए लिखा, 'भाई, विकेट कब लेगा तू।' आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से बुमराह को ट्रोल कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें