'जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट में नहीं खिलाना चाहिए', गौतम गंभीर ने दिया हैरान करने वाला बयान

Updated: Sun, Feb 07 2021 09:42 IST
Image Credit: Cricketnmore

भारतीय सरज़मीं पर अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे, भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में गेंदबाजी के दौरान अपना पूरा दमखम दिखाया। दुसरे दिन स्टंप्स तक बुमराह इस टेस्ट मैच में 31 ओवर फेंक चुके हैं। इतने ओवर्स फेंकने के बावजूद इंग्लैंड की टीम ने बुमराह को ज्यादा विकेट नहीं दिए।

इस दौरे की लंबाई और भारत द्वारा खेले जाने वाले मैचों की संख्या को देखते हुए, पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर चाहते हैं कि भारतीय टीम बुमराह को दुसरे टेस्ट मैच में आराम दे ताकि वो पिंच बॉल टेस्ट में अपना पूरा ज़ोर लगटा सकें। 

गंभीर ने ESPNCricinfo पर बात करते हुए कहा, '100 प्रतिशत, बिल्कुल। मुझे लगता है कि बुमराह को दूसरे टेस्ट मैच के लिए आराम दिया जाना चाहिए। मुझे लगता है कि भारत को उन्हें गुलाबी गेंद के टेस्ट मैच के लिए संरक्षित करना चाहिए। देखिए, जसप्रीत बुमराह सीरीज में एक एक्स-फैक्टर हैं। इस बात पर ध्यान दिए बिना कि किन पिचों पर खेलना है और आपको यह भी ध्यान में रखना होगा।'

आगे बोलते हुए इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, "आप जसप्रीत बुमराह को सिर्फ लंबे सत्रों के लिए गेंदबाजी नहीं रख सकते हैं। उन्हें तीन-तीन ओवर्स के छोटे-छोटे स्पैल देने चाहिए और जल्दी विकेट लेने की कोशिश करें, लेकिन लंबे समय तक नहीं, क्योंकि बुमराह सीरीज में बहुत अहम खिलाड़ी हैं और अगर उनको कुछ हो गया तो भारत गंभीर संकट में आ जाएगा।' 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें