बुमराह 4 देशों के खिलाफ 5 विकेट हॉल करने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बने !

Updated: Mon, Aug 26 2019 16:18 IST
बुमराह 4 देशों के खिलाफ 5 विकेट हॉल करने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बने ! Images (twitter)

नॉर्थ साउंड (एंटिगा), 26 अगस्त| भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज में टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने इन चार देशों को पहली बार दौरा किया, जहां उन्होंने टेस्ट में पहली पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। 

बुमराह ने मैच की दूसरी पारी में मात्र सात रन देकर पांच विकेट चटकाए। उनकी इस शानदार गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज की टीम भारत के 419 रन के लक्ष्य के आगे 100 रन पर ढेर हो गई और भारत ने इस मैच को 318 रनों से जीत लिया। 

बुमराह ने मैच के बाद कहा, "अच्छा लग रहा है और हमने एक गेंदबाजी इकाई के रूप में दबाव बनाया जो अच्छा था। हमने अपने फायदे के लिए हवा का इस्तेमाल किया।" 

उन्होंने कहा, "ड्यूक की गेंद से इंग्लैंड में खेलने से मुझे काफी मदद मिली थी। इससे मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया। मैं हमेशा एक गेंदबाज के रूप में विकसित होने और नई चीजें करने की कोशिश करने की कोशिश करता हूं।" 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच शुक्रवार से किंग्सटन के सबीना पार्क में खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें