श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं होंगे रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी को भी आराम !

Updated: Mon, Dec 23 2019 17:00 IST
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं होंगे रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी को भी (twitter)

23 दिसंबर। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से जीतने में कामयाबी पाई। साल 2019 में रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से कमाल किया। रोहित शर्मा ने जहां वर्ल्ड कप 2019 में 5 शतक जमाकर इतिहास रचा था तो वहीं साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज भी बने।

अब 2019 साल खत्म हो गया है। भारतीय टीम को साल 2020 में जनवरी के पहले सप्ताह में श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। उससे पहले फैन्स के लिए एक बड़ी खबर आई है।

मीडिया में आई खबर के अनुसार रोहित शर्मा टी-20 सीरीज से ब्रेक लेंगे। रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। रोहित शर्मा के अलावा मोहम्मद शमी को भी श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से रेस्ट दिया गया है। वहीं शिखर धवन और जसप्रीत बुमराह की टी-20 सीरीज में वापसी होने की हर संभव उम्मीद है। 

गौरतलब है कि हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान विराट कोहली ने आराम लिया था। भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद न्यूजीलैंड का दौरा करना है।

ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा नहीं होंगे और कप्तान विराट ही रहेंगे। वैसे जब कभी भी विराट किसी सीरीज में आराम लेते हैं तो रोहित शर्मा कप्तानी संभालते हैं।

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत आने वाली है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 3 वनडे मैच भारत के खिलाफ खेलेगी। 14 को पहला वनडे और आखिरी वनडे मेचं 19 जनवरी को खेला जाएगा।

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिेए भारतीय टीम का ऐलान 23 दिसंबर को यानि आज होने वाला है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें