T20 WC 2024 के फाइनल में सूर्या के कैच के लिए अपनी कमेंट्री को लेकर बोले सप्रू, कहा- कोई भागता हुआ लॉन्ग ऑफ....

Updated: Mon, Jul 29 2024 23:07 IST
Image Source: Google

भारत ने पिछले महीने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी। भारत ने 11 साल बाद आईसीसी इवेंट जीता था। फाइनल के दौरान साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए 16 रन की जरुरत थी। भारत की तरफ से आखिरी ओवर लेकर आए हार्दिक पांड्या की पहली गेंद पर डेविड मिलर ने बड़ा शॉट खेला लेकिन बाउंड्री लाइन पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अद्भुत कैच पकड़कर मैच भारत की झोली में डाल दिया। उस समय कमेंट्री कर रहे जतिन सप्रू (Jatin Sapru) ने उस कैच को लेकर जो कमेंट्री की वो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गयी। अब इस कैच को लेकर जतिन ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। 

सप्रू ने कहा कि, "मैंने कहा था एक आखिरी मौका, हार्दिक पांड्या इस प्लानिंग के तहत काफी अच्छे रहेंगे। उन्होंने यॉर्कर डालने की कोशिश की लेकिन गेंद फुल टॉस चली गयी और डेविड मिलर के बल्ले से लगकर हवा में काफी ऊपर तक गई। शुरुआती 2 सेकंड मैं कुछ नहीं बोल पा रहा था क्योंकि एंगल वैसा था। स्टैंड्स की वजह से गेंद सही तरीके से दिखाई नहीं दे रही। थी। शुरुआती 2 सेकंड ऐसा महसूस हुआ कि गेंद छक्के के लिए जा रही है क्योंकि हवा का रुख भी वैसा ही था।"

उन्होंने आगे कहा कि, "हालांकि कुछ ही सेकंड बाद मैंने अपनी आंख से देखा कि कोई भागता हुआ लॉन्ग ऑफ की ओर से आ रहा है। इसके बाद मैंने देखा कि सूर्यकुमार यादव ने कैच को पूरा किया। मैं सच में काफी खुश था हालांकि साइड स्क्रीन की वजह से मैं सही मोमेंट नहीं देख पा रहा था। आप उस चीज के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं रहते हैं। मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ भी एक्सट्राऑर्डिनरी कहा है, मैंने जो कहा वह यह था कि इसमें किसकी दिलचस्पी थी और फिर सूर्यकुमार यादव वह व्यक्ति थे जिन्होंने चमत्कार कर दिखाया।" 

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

सूर्यकुमार ने वाकई बेहद शानदार कैच लपका था उस कैच की तारीफ सोशल मीडिया पर अब भी की जा रही है। जब-जब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल की बात की जाएगी तब तक सूर्या का वो कैच भी याद किया जाएगा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना पायी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें