जावेद मियांदाद ने पाकिस्तान क्रिकेटर्स को कहा, अगर लाइफस्टाइल की चिंता है तो फिल्मों में काम करो

Updated: Wed, Apr 01 2020 11:48 IST
IANS

कराची, 1 अप्रैल| पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने कहा है कि युवा खिलाड़ियों को आपने आस-पास की लाइफस्टाइल और वातावरण पर ध्यान न देकर अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए। मियांदाद ने यूट्यूब वीडियो में कहा, "उभरते हुए खिलाड़ियों को लाइफस्टाइल को लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए। अगर वो करेंगे तो उनके लिए फिल्में सही जगह है।"

उन्होंने कहा, "हमने कभी इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि हम मैदान पर कैसा दिखते हैं। मैच के बाद आप जो चाहें वो करिए। खिलाड़ी बच्चों के लिए रोल मॉडल होते हैं और खिलाड़ी जो करते हैं वहीं बच्चे करते हैं। खिलाड़ी को इस बात को लेकर सतर्क रहना चाहिए कि वो किस तरह का उदाहरण पेश कर रहा है।"

मियांदाद ने कहा कि खिलाड़ी का ध्यान अपने खेल को बेहतर करने पर होना चाहिए चाहे वो बल्लेबाज हों या गेंदबाज

मियांदाद ने कहा, "बल्लेबाजों को अपना विकेट नहीं फेंकना चाहिए। मौके बार-बार नहीं मिलते। बल्लेबाजों को मैदान पर अपना समय लेना चाहिए और खेल का लुत्फ लेना चाहिए। यही बात गेंदबाजों पर भी लागू होती है।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें