T20 WC 2024: जय शाह ने तोड़ी टीम सेलेक्शन पर चुप्पी, बोले- 'सिर्फ IPL परफॉर्मेंस देखकर टीम नहीं चुन सकते'
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में जिस टीम का चयन किया गया है उसे लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स की अलग-अलग राय है। कुछ लोगों का मानना है कि आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को इस टीम में चुना जा सकता था लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने ये साफ कर दिया है कि सिर्फ आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम में चयन नहीं किया जा सकता।
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, "चयनकर्ता केवल आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर चयन नहीं कर सकते, क्योंकि भारतीय टीम में खेलने के लिए विदेशी अनुभव भी आवश्यक है। हमने पिछले आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन अंतिम जीत हमसे दूर रह गई। मुझे आशा है कि हम इस साल टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी घर जरूर लाएंगे।"
इस टूर्नामेंट में संभावित दावेदारों के बारे में पूछे जाने पर, शाह ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अपने अनुभव का हवाला देते हुए भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और मेजबान देश वेस्टइंडीज को उन टीमों के रूप में चुना जिन पर नजर रहेगी। शाह ने आगे बोलते हुए कहा, "भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और मेजबान वेस्टइंडीज की टीम सेमीफाइनल खेल सकती है, क्योंकि वो टी-20 में अच्छे हैं।"
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जून से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अभ्यास मैचों के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ अपना एकमात्र अभ्यास मैच खेलेगी। ये मैच किस वेन्यू पर खेला जाएगा इसका ऐलान नहीं किया गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले 16 अभ्यास मैच खेले जाएंगे। दूसरी ओर, पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच कोई अभ्यास मैच नहीं है, इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि दोनों टीमें इस महीने चार मैचों की टी-20 सीरीज में आमने-सामने होंगी।