श्रीलंका ने पाकिस्तान को 105 रनों से हराकर जयवर्धने को दी शानदार विदाई

Updated: Mon, Feb 09 2015 16:51 IST

कोलंबो/नई दिल्ली, 18 अगस्त (हि.स.) । श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 105 रनों से हराकर अपने पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्‍लेबाज महेला जयवर्धने को बेहद शानदार विदाई दे दी। मेजबान टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन लंच से पहले पाकिस्‍तान की दूसरी पारी महज 165 रनों पर समेट कर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया। इससे पहले गाले टेस्ट में भी श्रीलंका ने जीत हासिल की थी। श्रीलंका के फिरकी गेंदबाज रंगना हेराथ को इस सीरीज में कुल 23 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच और सीरीज दोनों ही पुरस्कार से नवाजा गया।

श्रीलंका बनाम पाकिस्तान- पूरा स्कोरकार्ड देखें

श्रीलंका ने पहली पारी में 320 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 12 रनों की बढ़त हासिल करते हुए 332 रन बनाए थे। लेकिन दूसरी पारी में श्रीलंका की टीम 282 रन बनाकर आउट हो गई, लेकिन पाकिस्तान 165 रनों पर सिमट गया। श्रीलंका ने मैच में जीत हासिल करने के लिए पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 271 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन पाक टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही।

टीम के 50 रन के स्कोर तक 5 शीर्ष विकेट गिर चुके थे। खुर्रम मंजूर (10), अहमद शहजाद (8), अजहर अली (10), कप्तान मिस्‍बाह-उल-हक (3) और यूनुस खान (8) सस्‍ते में ही पवेलियन लौट गए। 50 रन के अंदर 5 विकेट गिर जाने से पाक की हालत बेहद खराब हो गई। हालांकि छठे विकेट के लिए असद शफीक (32) और सरफराज अहमद (55) ने 55 रनों की साझेदारी कर टीम की कुछ उम्मीद बंधाई, लेकिन रंगना हेराथ ने शफीक को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ दिया। चौथे दिन का खेल खत्म होने के समय पाक का स्कोर 127 रन पर 7 विकेट था।

श्रीलंका ने शेष 3 विकेट मैच के अंतिम दिन आज लंच से पहले ही झटक लिए। पाक‌की पूरी टीम 165 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह से श्रीलंका ने यह मैच 105 रनों से जीत ली, साथ ही टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। श्रीलंका के फिरकी गेंदबाज रंगना हेराथ ने इस मैच में बेहद शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच में उन्होंने कुल 14 विकेट झटके। पहली पारी में वर्ल्ड रिकॉर्ड 9 विकेट झटकने वाले हेराथ ने दूसरी पारी में भी 5 विकेट निकाले। इसके अलावा हेराथ पिछले 5 सालों में चौथी पारी में सबसे ज्यादा विकेट झटकने के मामले में दूसरे स्‍थान पर आ गए हैं। हेराथ ने पिछले 5 सालों में 17 मैचों में 16 पारियों में 38 विकेट झटके। जबकि इस मामले में पहले स्‍थान पर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन हैं जिन्होंने 20 मैचों की 19 पारियों में 44 विकेट झटके हैं।

गौरतलब है कि महेला जयवर्धने के बेमिसाल करियर का यह अंतिम टेस्‍ट मैच था, इस मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 54 रनों की पारी खेली थी। हालांकि वह एकदिवसीय और टी-20 में खेलते रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें