सीपीएल की चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे जयवर्धने, मलिंगा और दिलशान

Updated: Thu, Feb 05 2015 07:04 IST

नई दिल्ली, 23 दिसंबर (CRICKETNMORE) । अगले साल कैरेबियान प्रीमियर लीग (सीपीएल) के लिए होने वाली चयन प्रक्रिया में श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने, लसिथ मलिंगा और तिलकरत्ने दिलशान हिस्सा लेंगे। तीनों श्रीलंकाई खिलाड़ी पहले भी सीपीएल में सीमित रूप से हिस्सा ले चुके हैं लेकिन इस बार वे लंबी अवधि का करार कर सकते हैं। पिछले ही हफ्ते दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कैलिस ने भी सीपीएल में हिस्सा लेने की घोषणा की।

सीपीएल के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट निदेशक टॉम मूडी ने बताया, "अब सीपीएल क्रिकेट में अपनी एक पहचान बना चुका है। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बड़े खिलाड़ी भी इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं।"

मूडी के अनुसार, "इस साल सीपीएल में खेल का स्तर काफी बेहतर रहा। हमें उम्मीद है कि अगले साल यह टूर्नामेंट और रोमांचक होगा। मलिंगा, जयवर्धने और दिलशान का इस टूर्नामेंट के लिए आगे आना हमारे लिए मनोबल बढ़ाने वाला कदम है।"

इससे पहले जयवर्धने सीपीएल की फ्रेंचाइजी रेड स्टील जबकि मलिंगा गयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए प्रतियोगिता के नॉक-आउट चरण में खेल चुके हैं। वहीं दिलशान ने भी पिछले संस्करण में अमेजन वॉरियर्स के लिए कुछ मैचों में हिस्सा लिया था। सीपीएल का तीसरा संस्करण अगले साल जून में आयोजित होना है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें