WATCH: विराट कोहली के करारे स्ट्रेट ड्राइव को रोकने की कोशिश में घायल हुए जेडन लेनॉक्स, हथेली से बहने लगा खून
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में विराट कोहली का एक जोरदार शॉट जेडन लेनॉक्स के लिए भारी पड़ गया। कोहली के स्ट्रेट ड्राइव को रोकने की कोशिश में लेनॉक्स गंभीर रूप से चोटिल हो गए। हथेली से खून बहने के बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। हालांकि, चोट के बावजूद लेनॉक्स ने वापसी कर पूरा स्पेल डाला।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार (14 जनवरी) को राजकोट में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में एक डराने वाला पल देखने को मिला। न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत की शुरुआत धीमी रही और पहले पांच ओवर में टीम सिर्फ 10 रन ही बना सकी। इसके बाद रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी को संभालते हुए पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की।
रोहित शर्मा के 24 रन पर आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए। इसी दौरान पारी के 18वें ओवर में विराट कोहली ने एक जबरदस्त स्ट्रेट ड्राइव खेला, जिसे रोकने की कोशिश में न्यूजीलैंड के फील्डर जेडन लेनॉक्स ने बाईं ओर डाइव लगाई। गेंद की रफ्तार इतनी तेज थी कि लेनॉक्स की बाईं हथेली में गंभीर चोट लग गई और मैदान पर ही खून बहने लगा। इसके बाद उन्हें तुरंत मैदान छोड़कर मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए बाहर जाना पड़ा।
VIDEO:
यह झटका लेनॉक्स के लिए इसलिए भी निराशाजनक रहा क्योंकि वह अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी कर रहे थे और पहले पांच ओवरों में सिर्फ 18 रन ही दिए थे। हालांकि, गनीमत ये रही कि जेडन लेनॉक्स बाद में मैदान पर लौटे और अपने पूरे 10 ओवर का स्पेल पूरा किया। उन्होंने 42 रन देकर हर्षित राणा के रूप में एक विकेट भी झटका।
इस बीच विराट कोहली भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और 24वें ओवर में क्रिस्टियन क्लार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए। कोहली ने 29 गेंदों में 23 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल रहे।
Also Read: LIVE Cricket Score
मैच की बात करें तो भारत के लिए रोहित शर्मा (24), शुभमन गिल (56) और विराट कोहली (23) के बाद केएल राहुल ने जिम्मेदारी संभाली। राहुल की शानदार 92 गेंदों में नाबाद 112 रन की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 284 रन का स्कोर खड़ा किया।