IND vs WI: जायडेन सील्स ने भारत के खिलाफ बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए...

Updated: Mon, Oct 13 2025 19:21 IST
Image Source: X

Jayden Seales Record: दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज के 11वें नंबर के बल्लेबाज़ जायडेन सील्स ने बल्ले से योगदान देते हुए ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो अब तक किसी ने दूसरी पारी में भारत के खिलाफ इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नहीं किया था। उनकी इस पारी ने कैरेबियाई टीम को भारत के खिलाफ दूसरी पारी में 121 रन की बढ़त हासिल करने में भी अहम भूमिका निभाई।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। सोमवार (13 अक्टूबर) को चौथे दिन वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे जायडेन सील्स ने बल्ले से बड़ी सूझबूझ दिखाई। उन्होंने 67 गेंदों पर 32 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 1 छक्का शामिल था।

सील्स ने जस्टिन ग्रीव्स के साथ मिलकर आखिरी विकेट के लिए 133 गेंदों में 79 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी ने भारत की पहली पारी की बढ़त का पिछा कर वेस्टइंडीज को 390 के स्कोर तक पहुंचाया। ग्रीव्स 85 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाकर लौटे। लेकिन सील्स की पारी इसलिए खास रही क्योंकि उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट की दूसरी पारी में 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का नया रिकॉर्ड बना दिया।

इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के तल्हा जुबैर के नाम था, जिन्होंने 2004 में चट्टोग्राम टेस्ट की दूसरी पारी में 24 गेंदों पर 31 रन बनाए थे। वहीं, वेस्टइंडीज की ओर से भारत के खिलाफ इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पिछला सर्वश्रेष्ठ स्कोर देवेंद्र बिशू का था, जिन्होंने 2011 में किंग्सटन टेस्ट में 26 रन बनाए थे। अब सील्स ने इन दोनों रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ दिया है।

अगर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात करें तो पाकिस्तान के वसीम बारी 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन (60)* बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने यह रिकॉर्ड 1977 में वेस्टइंडीज के ही खिलाफ ब्रिजटाउन में बनाया था।

मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज की ओर से चौथे दिन जॉन कैंपबेल (115) और शाई होप (103) ने शानदार शतक जड़े, जबकि रॉस्टन चेज़ (40), जस्टिन ग्रीव्स (50*) और जायडेन सील्स (32) ने भी उपयोगी योगदान दिया। टीम दूसरी पारी में 118.5 ओवर में 390 रन बनाकर ऑलआउट हुई। भारत के लिए इस पारी में कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज को 2 और रविंद्र जडेजा व वाशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट मिला।

Also Read: LIVE Cricket Score

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत 121 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 विकेट पर 63 रन बना चुका था। अब केएल राहुल (25*) और साईं सुदर्शन (30*) की जोड़ी भारत को जीत की ओर ले जाने के लिए पांचवें दिन मैदान पर उतरेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें