VIDEO: अग्रेंज भी हुए जयदेव उनादकट के दीवाने, गेंदबाजी देखकर फैंस और साथियों ने खड़े होकर बजाई ताली

Updated: Thu, Sep 14 2023 12:02 IST
Jaydev Unadkat

इंडियन क्रिकेट टीम के अनुभवी गेंदबाज जयदेव उनादकट फिलहाल इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। जयदेव उनादकट ससेक्स टीम का हिस्सा हैं और बीते रविवार (10 सितंबर) को उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर ऐसा कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया कि अब हर जगह सिर्फ उनकी चर्चा हो रही है। दरअसल, यह मुकाबला ससेक्स और लीसेस्टरशायर के बीच खेला गया था जिसमें उनादकट ने चोटिल होने के बावजूद दूसरी इनिंग में एक के बाद एक छह विकेट चटकाकर अपनी टीम (ससेक्स) को रोमांचक मैच में 15 रनों के अंतर से जीत दिलवाई।

जी हां, ऐसा ही हुआ। ससेक्स और लीसेस्टरशायर के बीच खेला गया यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। एक समय ऐसा था जब लग रहा था कि लीसेस्टरशायर की टीम यह मुकाबला अपने नाम कर लेगी। 499 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लीसेस्टरशायर के लिए बेन कोक्‍स और टॉम स्‍क्रीवन ने सातवें विकेट के लिए 120 रन जोड़ दिये थे, लेकिन इसके बाद जयदेव उनादकट ने गेंद थामी और एक नहीं बल्कि इन दोनों से खिलाड़ियों को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

यहां से मैच पलटा और लीसेस्टरशायर की टीम 483 रनों पर पूरी तरह सिमट गई। इसी बीच एड़ी में चोट होने के बावजूद जयदेव उनादकट ने टीम के लिए दूसरी इनिंग में 32.4 ओवर करके कुल 94 रन देते हुए 6 विकेट झटक लिये। इतना ही नहीं, इससे पहले भी उनादकट ने अपनी टीम के लिए पहली इनिंग में 12.4 ओवर गेंदबाजी करके 23 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए थे। यानी उन्होंने पूरे मैच में 9 विकेट अपने नाम किये। यही वजह है उनकी मैच विनिंग परफॉर्मेंस को देखकर सभी का दिल खुश हुआ और मैच के बाद जयदेव उनादकट के लिए सभी ने खड़े होकर ताली बजाते हुए उनकी सराहना की।

Also Read: Live Score

बता दें कि जयदेव उनादकट बीते समय में भारतीय टेस्ट टीम का भी हिस्सा रहे हैं, लेकिन यहां उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिल सका। उनादकट हाल ही में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा थे, लेकिन यहां उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा। पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए मुकाबले में वह 19 ओवर गेंदबाजी करके एक भी विकेट नहीं चटका सके थे, ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि आगामी समय में जब भारतीय टीम टेस्ट मैच खेलने उतरती है तब जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया जाता है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें