बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव, 12 साल बाद जयदेव उनादकट को मिला मौका
बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए चोटिल मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जगह जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि इसे लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आधिकारिक ऐलान होना बाकी है। उनादकट फिलहाल राजकोट में हैं और वीजा की औपचारिकताओं के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं।
शमी फिलहाल बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी में रिहैब की प्रकिया से गुजर रहे हैं। बांग्लादेश दौरे के लिए ट्रेनिंग के दौरान शमी के सीधे कंधे में चोट लगी थी। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होने के बाद से ही शमी के टेस्ट सीरीज से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था।
31 साल के जयदेव उनादकट को 12 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में मौका मिला है। उन्होंने अपना एकमात्र टेस्ट दिसंबर 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था। उस मुकाबले में उनादकट ने बिना कोई विकेट लिए 101 रन लुटाए थे।
इससे पहले अभिमन्यु ईश्विन को रोहित शर्मा के कवर के तौर पर भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। ईश्वरन की कप्तानी में इंडिया ए टीम में दो अनौपचारिक टेस्ट मैच की सीरीज में बांग्लादेश ए को 1-0 से हराया है। इसके अलावा बांए हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार टीम में रविंद्र जडेजा की रेस में शामिल हैं। सौरभ ए ने बांग्लादेश ए के खिलाफ दो चार-दिवसीय मुकाबलों में विकेट चटकाए हैं।
बता दें कि घरेलू क्रिकेट में उनादकट ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। रणजी ट्रॉफी के पिछले तीन सीजन में खेले गए 21 मैचों में उन्होंने 115 विकेट चटकाए हैं।
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
उनादकट ने भारत के लिए सात वनडे और दस टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने अपना आखिरी इंटनरेशनल मैच मार्च 2019 में श्रीलंका के खिलाफ निदहास ट्रॉफी में खेला था। वनडे में उनादकट के नाम 8 विकेट औऱ टी-20 इंटरनेशनल में 14 विकेट दर्ज हैं।