जेमिमा-दीप्ति का धमाका, साउथ अफ्रीका को 23 रन से हराकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

Updated: Wed, May 07 2025 18:45 IST
Image Source: X

IND-W vs SA-W Highlights: महिला वनडे ट्राई-सीरीज़(ODI tri-series) के मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 23 रन से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। जेमिमा रोड्रिग्स(Jemimah Rodrigues) ने 123 और दीप्ति शर्मा( Deepti Sharma) ने 93 रनों की शानदार पारियां खेलीं। हरमनप्रीत की टीम अब श्रीलंका से फाइनल में भिड़ेगी, जबकि साउथ अफ्रीका अभी तक टूर्नामेंट में जीत से दूर है।

कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए महिला वनडे ट्राई-सीरीज़ के पांचवें मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 23 रन से हराकर सीधे फाइनल में जगह पक्की कर ली। भारत की इस जीत की सबसे बड़ी हीरो रहीं जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत थोड़ी डगमग रही। ओपनर प्रतिका रावल और हरलीन देओल जल्दी आउट हो गईं। लेकिन इसके बाद स्मृति मंधाना (51) और जेमिमा रोड्रिग्स ने पारी को संभालते हुए 88 रनों की साझेदारी की।

जेमिमा ने शानदार 123 रन बनाए, जो उनके करियर का बेस्ट स्कोर रहा। दीप्ति शर्मा ने भी बल्ले से कमाल करते हुए 93 रन ठोके। इन दोनों की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 337/9 का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

साउथ अफ्रीका की तरफ से डि क्लार्क, क्लास और म्लाबा ने दो-दो विकेट लिए, लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ों पर उनका ज्यादा असर नहीं पड़ा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत कुछ ठीक रही। ताजमिन ब्रिट्स और मियाने स्मिट ने दूसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। अननेरी डेरकसन ने 81 रन और कप्तान क्लो ट्रायन ने 67 रन की तेज पारी खेली। लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने समय रहते वापसी कर ली। हरमनप्रीत ने 3 विकेट चटकाए और दीप्ति ने ट्रायन को आउट कर अफ्रीका की उम्मीदें पूरी तरह खत्म कर दीं।

इस जीत के साथ भारत ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, जहां उसका सामना श्रीलंका से होगा। वहीं, साउथ अफ्रीका अब सिर्फ नाम भर के एक आखिरी मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें