IN-W vs AU-W ODI: टीम इंडिया को लगा सबसे बड़ा झटका, Jemimah Rodrigues वनडे सीरीज से हुईं बाहर

Updated: Wed, Sep 17 2025 13:31 IST
Jemimah Rodrigues

IN-W vs AU-W ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसके बीच टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, मेजबान टीम की स्टार बल्लेबाज़ जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) अचानक बीमार होने के कारण सीरीज के बचे हुए मुकाबलों से बाहर हो गईं हैं।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। खुद BCCI Women के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस को इस खबर की जानकारी दी गई है। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि जेमिमा को बुखार हो गया है जिस वज़ह से वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बचे हुए आखिरी दो मुकाबले नहीं खेल पाएंगी।

जेमिमा का ODI सीरीज से अचानक बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि वो मौजूदा समय में टीम की सबसे अनुभवी और मिडिल ऑर्डर की मजबूत खिलाड़ियों में से एक हैं। जेमिमा ने देश के लिए 51 वनडे मैचों में 1,457 रन बनाए हैं।

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने जेमिमा रोड्रिग्स की रिप्लेसमेंट की भी घोषणा कर दी है। उनकी जगह टीम में 28 वर्षीय तेजल हसब्निस को शामिल किया गया है जो कि देश के लिए अब तक 6 ODI मैचों में 46.66 की औसत से 140 रन बना चुकीं हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि अगर किसी मुकाबले में उन्हें मौका मिलता है तो वो जेमिमा की कमी को पूरा कर पाती हैं या नहीं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव, श्री चरणी, स्नेह राणा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ी: प्रेमा रावत, प्रिया मिश्रा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें