ईशान किशन ने फिर किया धमाका, रणजी ट्रॉफी में भी ठोका शतक

Updated: Fri, Dec 16 2022 09:05 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन का बल्ला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में 210 रनों की आतिशी पारी खेलने वाले किशन ने रणजी ट्रॉफी में भी अपना फॉर्म जारी रखा है। किशन ने रणजी ट्रॉफी में झारखंड के लिए खेलते हुए केरल के खिलाफ शतक जड़ दिया।

इस मैच में संजू सैमसन की टीम (केरल) ने पहले बैटिंग करते हुए 475 रनों का पहाड़नुमा स्कोर बनाया था लेकिन झारखंड ने जवाब में तीसरे दिन टी-ब्रेक तक 4 विकेट के नुकसान पर 316 रन बना लिए हैं। ईशान किशन 191 गेंदों में 125 रन बनाकर नाबाद हैं और उनका साथ दे रहे हैं सौरभ तिवारी, जो 228 गेंदों में 97 रन बनाकर खेल रहे हैं। झारखंड की टीम यही चाहेगी कि ये दोनों खिलाड़ी दिन का खेल खत्म होने तक ऐसे ही नाबाद रहें ताकि झारखंड की टीम पहली पारी में लीड हासिल कर सके।

अगर इस मैच में किशन की पारी की बात करें तो 125 के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते किशन के बल्ले से 9 चौके और 7 छक्के देखने को मिल चुके हैं। अभी किशन नाबाद हैं तो उम्मीद की जा सकती है कि वो ये स्कोर और भी आगे लेकर जाएंगे और अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाएंगे। वापस अगर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले किशन को आईसीसी रैंकिंग्स में भी फायदा मिला है।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

आपको बता दें कि झारखंड का ये युवा बल्लेबाज़ 117 अंकों की छलांग लगाते हुए बल्लेबाज़ों की आईसीसी रैंकिंग में 37वें स्थान पर पहुंच गया है। ईशान की डबल सेंचुरी के बाद ऐसा माना जा रहा है कि वनडे क्रिकेट में अब उन्हीं से ओपनिंग कराई जाएगी और अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप में भी किशन ही भारत के लिए ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें