झूलन गोस्वामी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बनीं
12 सितंबर (CRICKETNMORE)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
झूलन ने इस मुकाबले में 8 ओवरों में सिर्फ 13 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही 300 इंटरनेशनल विकेट भी पूरे कर लिए। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। उनके नाम अब 248 मैचों की 254 पारियों में 301 विकेट दर्ज हैं।
उनके बाद इस लिस्ट में वेस्टइंडीज की अनिसा मोहम्मद हैं, जिन्होंने 206 मैचों की 198 पारियों में 252 विकेट हासिल किए हैं। PHOTOS: एबी डी विलियर्स की वाइफ डेनियल हैं बहुत खूबसूरत, जरूर देखें
गौरतलब है कि स्मृति मंधाना (73) की नाबाद अर्धशतकीय पारी और मानसी जोशी (3/16) की गेंदबाजी के दम पर भारत ने इस मुकाबले में श्रीलंका को 9 विकेट से मात देकर वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे कमजोर नजर आई। उसने सभी विकेट गंवाकर महज 98 रन बनाए। भारतीय टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।