SA के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अचनाक ऑस्ट्रेलिया टीम में बदलाव,11 महीने बाद लौटा ये खिलाड़ी

Updated: Wed, Feb 26 2020 12:40 IST
Twitter

26 फरवरी,नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन को टीम में शामिल किया है। उन्होंने पिछले 11 महीने से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। 

मार्च 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ शारजहां में खेले गए वनडे में मैच के दौरान चोटिल होने के बाद से वह इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर चल रहे थे। हालांकि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में मौका नहीं मिला है। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच 29 फरवरी को पारल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे 4 मार्च और तीसरा और आखिरी वनडे 7 मार्च को खेला जाएगा। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स केरी (उप-कप्तान), पैट कमिंस (उप-कप्तान), जोश हेज़लवुड, मार्नस लाबुशेन, मिचले मार्श, झाई रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, डी’आर्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, स्टार्क, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें