जिम्मी नीशम ने उड़ाया बटलर का मज़ाक, कहा- 'चलो कोई और बात करते हैं'

Updated: Sun, Jul 10 2022 15:23 IST
Image Source: Google

भारत के खिलाफ पहले दो टी-20 मैच हारकर इंग्लिश टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज गंवा चुकी है और अब उन्हें क्लीन स्वीप से बचने के लिए आज यानि 10 जुलाई को होने वाले आखिरी टी-20 मैच को हर हाल में जीतना होगा। इस सीरीज को पोस्मार्टम करें तो इंग्लैंड की हार का सबसे बड़ा कारण है उनके कप्तान जोस बटलर का फ्लॉप शो।

बटलर पहले दोनों टी-20 मैचों में सिर्फ 4 रन बना पाए और दोनोंं पारियों में भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने। बटलर की बेबसी देखकर न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर जिम्मी नीशम ने भी उनका मज़ाक उड़ाया है। आईपीएल में बटलर कमाल की फॉर्म में थे लेकिन वो इंटरनेशनल स्तर पर उस फॉर्म को दोहराने में असफल रहे हैं जिसका खामियाजा इंग्लिश टीम को भुगतना पड़ रहा है।

ऐसे कुछ दिन पहले जो दिग्गज औऱ फैंस बटलर को दुनिया का बेस्ट प्लेयर कह रहे थे नीशम ने उन सभी को आईना दिखाने का काम किया है। नीशम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए बटलर का मज़ाक उड़ाते हुए लिखा, 'वो दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है, अभी दो ही पारियां हुई हैं। कुछ और बात करो।' इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक हंसने वाली इमोजी भी शेयर की।

ज़ाहिर है कि समय का पहिया घूम चुका है और अब बटलर को दोबारा से फॉर्म हासिल करनी होगी क्योंकि अभी ना सिर्फ एक टी-20 मैच बचा है बल्कि भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने में भी बिल्कुल कम समय बचा है ऐसे में वो नहीं चाहेंगे कि कप्तान के रूप में अपनी पहली ही सीरीज में भारत के हाथों दोनों फॉर्मैट में हार मिले।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें