क्या IPL 2025 के बीच बदल जाएगा RCB का कप्तान? विराट कोहली नहीं, इस खिलाड़ी को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

Updated: Sun, May 11 2025 10:47 IST
Royal Challengers Bengaluru

भारत में आईपीएल का 18वां सीजन (IPL 2025) खेला जा रहा है जो कि फिलहाल भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया है। गौरतलब है कि इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के खेमे से जुड़ी एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, RCB के विकेटकीपर बैटर जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने ये खुलासा किया है कि आईपीएल के स्थगित होने से पहले एक समय ऐसा था जब वो RCB की कप्तानी करने वाले थे।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। आपको बता दें कि RCB के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें जितेश शर्मा ने खुलासा करते हुए ये बताया है कि अगर आईपीएल स्थगित नहीं होता तो वो लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ RCB की कप्तानी करने वाले थे।

जितेश शर्मा ने कहा, 'मैं RCB की मैनेजमेंट का बहुत ग्रेटफुल था जो मौका वो मुझे दे रहे थे। मैं RCB को कैप्टन करने वाला था, ये मेरे लिए और मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ी बात है। एक खिलाड़ी और एक कैप्टन के तौर पर मैं ये सोच रहा था कि टीम के लिए सही कॉम्बिनेशन क्या होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि ना ही देवदत्त पडिक्कल और ना ही रजत पाटीदार सिलेक्शन के लिए उपलब्ध थे और उनको रिप्लेस करना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मैं पॉइंट्स टेबल के बारे में भी सोच रहा था क्योंकि लखनऊ से मैच जीतते तो हमारी पॉजिशन और अच्छी हो जाती। वो सब मेरे दिमाग में था। वो जो 2-3 थे, मैंने कोच और खिलाड़ियों से भी बातचीत की। मैंने कप्तानी के लिए हर तरह से तैयारी कर ली थी।'

आपको बता दें कि जितेश शर्मा को RCB की कैप्टेंसी की जिम्मेदारी मिलने वाली थी क्योंकि टीम के मौजूद कैप्टन रजत पाटीदार पूरी तरह फिट नहीं थे। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि आईपीएल 2025 में हुए एक हफ्ते के ब्रेक के बाद पाटीदार की चोट में पूरी तरह सुधार होता है या नहीं। अगर ऐसा नहीं होता तो हो सकता है कि जितेश शर्मा को टीम लीड करने का मौका मिले।

फिलहाल ये जान लीजिए कि आईपीएल के 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपने 11 मैच खेलने के बाद 8 जीत, 3 हार और 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर दूसरे पायदान पर मौजूद है। यहां से RCB की कोशिश रही रहेगी कि वो लीग स्टेज को टॉप-2 में रहकर ही खत्म करे। बात करें अगर टीम के अगले मुकाबले की तो वो लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाला है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें