बिना पूछे रिव्यू ले बैठे जितेश और बर्बाद कर दिया DRS, कोहली ने मैदान पर ही दिखाया गुस्सा; VIDEO
IPL 2025 के मुकाबले में विराट कोहली और जितेश शर्मा के बीच एक पल ऐसा भी आया जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में एक रिव्यू को लेकर मैदान पर ही गर्मागर्मी देखी गई। विराट का रिएक्शन साफ दिखा गया कि वो फैसले से बिल्कुल खुश नहीं थे।
IPL 2025 के लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच की शुरुआत में ही एक ऐसा पल आया जिसने RCB के खेमे का पारा चढ़ा दिया। बात हो रही है विराट कोहली और स्टैंड-इन कप्तान जितेश शर्मा के बीच के उस पल की, जिसने सभी का ध्यान खींचा।
दरअसल, मैच की पहली ही ओवर में श्रीलंकाई गेंदबाज़ नुवान तुषारा की एक फुल टॉस गेंद सीधे मिचेल मार्श के पैड्स पर लगी। तेज़ अपील हुई, लेकिन अंपायर माइकल गफ ने नॉट आउट करार दिया। यहीं से हुआ ड्रामा शुरू। जितेश शर्मा तुरंत दौड़कर गेंदबाज़ के पास पहुंचे और बिना किसी और सीनियर खिलाड़ी से बात किए सीधे DRS ले लिया।
विराट कोहली जो स्लिप में खड़े थे, इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं दिखे। उन्होंने गुस्से में साफ कहा, " बैट पर लगा है" यानी बल्ले से लगकर गेंद पैड पर गई है। और हुआ भी वही रिप्ले में साफ दिखा कि मार्श ने अंदर की तरफ बल्ला लगाया था, और गेंद पैड से पहले उसमें लगी थी।
VIDEO:
इस गलत रिव्यू के चलते RCB को न सिर्फ रिव्यू गंवाना पड़ा बल्कि मैच की शुरुआत में ही टीम का माहौल भी थोड़ा गर्मा गया। विराट का गुस्सा और उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।
मैच की बात करें तो IPL 2025 के आखिरी लीग मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ऋषभ पंत की शतकीय पारी के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 228 रन का ऐतिहासिक लक्ष्य सिर्फ 18.4 ओवर में चेज कर लिया। विराट कोहली ने फिफ्टी जड़ी जबकि जितेश शर्मा ने सिर्फ 33 गेंदों में नाबाद 85 रन ठोकते हुए मैच का पासा पलट दिया। इस जीत के साथ RCB अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है और क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी।