क्विंटन डी कॉक पर भारी पड़े 50 लाख के डोनावोन फरेरा,40 गेंद में 82 रन ठोककर सुपर किंग्स को जीत दिलाई 

Updated: Thu, Jan 12 2023 11:33 IST
Joburg Super Kings beat Durban Super Giants by 16 runs in match 2 of SA20 2023 (Image Source: Google)

डोनावोन फरेरा की तूफानी पारी के दम पर जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स ने बुधवार (11 जनवरी) को किंग्समीड में खेले गए SA20 2023 के मुकाबले में डरबन सुपर किंग्स को 16 रन से हरा दिया। सुपर किंग्स के 190 रन के जवाब में सुपर जायंट्स की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 174 रन ही बना सकी।

सुपर किंग्स की जीत के हीरो रहे फरेरा आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें ऑक्शन में 50 लाख रुपये में खरीदा है। बता दें कि ऑलराउंडर की भूमिका में खेलने वाले फरेरा विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं।  

क्विंटन डी कॉक की पारी गई बेकार

लक्ष्य का पीछा करने उतरी डरबन की शुरूआत शानदार रही और कप्तान क्विंटन डी कॉक और काईल मयर्स ने मिलकर पहले विकेट के लिए 11 ओवर में 98 रनों की साझेदारी की। डी कॉक ने 52 गेंदों में 78 रन बनाए, जिसमें उन्होंने पांच चौके और पांच छक्के जड़े। वहीं काइल मेयर्स ने 29 गेंदों में 39 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई औऱ बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। 

सुपर किंग्स के लिए अल्जारी जोसेफ ने दो विकेट, हारून फैंगिसो, मालूसी सिबोटो और फरेरा ने एक-एक विकेट हासिल किया।

फरेरा की तूफानी पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे सुपर किंग्स की शुरूआत बहुत खराब रही औऱ 27 रन के कुल स्कोर तक 4 विकेट गिर गए। इसके बाद फरेरा और कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 72 रन जोड़े। फिर रोमारियो शेफर्ड के साथ छठे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की। डु प्लेसिस ने 33 गेंदों में 39 रन, वहीं शेफर्ड ने 20 गेंदों में 40 रन बनाए।

टॉप स्कोरर रहे फरेरा ने 40 गेंदों में आठ चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 62 रन 13 गेंदों में सिर्फ चौकों छक्कों से बनाए। फरेरा ने सिर्फ 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule

सुपजायंट्स के लिए प्रेनेलन सुब्रायन ने दो, केशव महाराज,ड्वेन प्रीटोरियस, अकिला धनंजय और जेसन होल्डर ने 1-1 विकेट लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें