सेमीफाइनल से पहले सिडनी सिक्सर्स को बड़ा झटका, अहम गेंदबाज बाहर

Updated: Thu, Jan 26 2017 02:16 IST
जो मैनी इमेज ()

जनवरी 26, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): बीग बैश लीग के सेमीफाइनल से पहले सिडनी सिक्सर्स के लिए एक अच्छी खबर है। टीम के तेज गेंदबाज जो मैनी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। कप्तान कोहली ने टी-20 सीरीज से पहले युवा खिलाड़ियों को दिया खास मैसेज

गौरतलब है कि सेमीफाइल के लिए नेट्स पर प्रैक्टिस करते समय जो मैनी के सिर पर गेंद लगी जिससे खून निकलने लगा था।

इसी वजह से उन्हें तुरन्त अस्पताल में भर्ति कराया गया था। अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर्स ने उनका स्कैन औऱ चेकअप किया था। जांच की रिपोर्ट में ये बात सामने आई कि मैनी के सिर पर गेंद लगने से उन्हें छोटा सा फ्राक्चर हुआ है।

सिडनी सिक्सर्स के कप्तान ब्रेड हेडिन को लग रहा था कि जो मैनी पूरी तरह से ठीक हैं औऱ वे ब्रिसबेन हीट के साथ होने वाले सेमीफाइनल मैच में खेलेंगे। लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मैच खेलने से मना किया है।

 

कप्तान ने बताया वो बहुत डरावना था जब जो मैनी ने तेजी से बॉलिंग की औऱ माइकल लम्ब ने एक सीधा शॉट खेला। ये शॉट जो मैनी के लिए घातक साबित हुई औऱ गेंद जाकर उनके सिर पर लगी। गेंद लगते ही मैनी के सिर से खून गिरने लगा।

हेडिन आगे बताते हैं पूरी टीम को बेहद खुशी हुई है जब उन्हें पता चला है कि मैनी बिल्कुल ठीक हैं। और हमे तो यहीं उम्मीद थी कि मैनी सेमीफाइल मैच में खेलेंगे। लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें अभी खेलने से मना किया है। इसलिए वे सेमीफाइनल में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें