जो रूट ने 10000 टेस्ट रन पूरे कर के तोड़ा सचिन तेंदुलकर का अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले इकलौते क्रिकेटर बने

Updated: Sun, Jun 05 2022 17:09 IST
Image Source: Google

Joe Root 10000 Test Runs: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root)ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन विजयी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। टिम साउदी द्वारा डाले गए दूसरी पारी के 77वें ओवर की तीसरी गेंद पर रूट में दौड़कर दो रन लिए और अपने टेस्ट करियर का 26वां शतक जड़ा और इस फॉर्मेट में अपने 10000 रन भी पूरे किए।  रूट ने 170 गेंदों में 12 चौकों की मदद से नाबाद 115 रन बनाए, जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया। 

रूट टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले दुनिया के 14वें और इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के लिए यह कारनामा सिर्फ एलिस्टर कुक ने ही किया था। 

सबसे कम उम्र में बने दस हजारी

टेस्ट में सबसे कम उम्र में 10000 रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 31 साल 157 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था। इस मामले में उन्होंने एलिस्टर कुक की बराबरी की है। बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने 31 साल 326 दिन की उम्र में दस हजार रन का आंकड़ा छूआ था। 

ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

रूट पहले खिलाड़ी हैं जिसने अपने टेस्ट करियर के पहले 10 साल के अंदर ही 10000 रन पूरे किए हैं। बता दें कि रूट ने दिसंबर 2012 में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। 
 

बता दें कि पहली बार है जब जो रूटच ने टेस्ट मैच की चौथी पारी में शतक जड़ा है। अपने शतक के पहले 50 रन रूट ने 107 गेंदों में बनाए थे। लेकिन अगले 50 रन उन्होंने सिर्फ 50 गेंदों में ही पूरे कर लिए।

मुकाबले की बात की जाए तो चौथे दिन इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 216 रनों से आगे खेलने उतरी थी और रूट 77 रन बनाकर नाबाद थे। मेजबान टीम को जीत के लिए सिर्फ 61 रनों की दरकार थी।

डेरिल मिचेल (108 रन) और टॉम ब्लंडेल (96) की शानदार पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 285 रन बनाए थे और इंग्लैंड को जीत के लिए 277 रनों का लक्ष्य दिया था।

दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही औऱ 69 रन के स्कोर तक 4 विकेट गिर गए। इसके बाद रूट और स्टोक्स ने पांचवें विकेट के लिए 90 रन जोड़े। स्टोक्स 54 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन रूट एक छोर पर टिके रहे। रूट ने बेन फोक्स के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 120 रनों की विजयी साझेदारी की। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें