Joe Root ने लॉर्ड्स टेस्ट में बनाया गजब रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने
India vs England 3rd Test: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स स्टेडियम में तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में खास रिकॉर्ड बना दिया। अपनी पारी के दौरान रूट ने भारत के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए।
रूट भारत के खिलाफ यह कारनामा करने वाले इंग्लैंड के पहले औऱ दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।
उनसे पहले रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने औऱ कुमार संगाकारा ने ही ऐसा किया था। एक्टिव खिलाड़ियों में स्टीव स्मिथ उनके बाद हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ 3968 रन बनाए हैं।
इसके अलावा उन्होंने भारत के खिलाफ अपने 3000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए। वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट में 3000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
इसके अलावा वह नौंवे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट में एक टीम के खिलाफ 3000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। उनसे पहले डॉन ब्रैडमैन, जैक हॉब्स. सचिन तेंदुलकर, एलन बॉर्ड, स्टीव स्मिथ, डेविड गॉवर, गैरी सोबर्स और स्टीव वॉ जैसे दिग्गजों ने ही यह कारनामा किया था।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। 294 पारी में उन्होंने 103वीं बार पचास प्लस स्कोर बनाया और जैक कैलिस की बराबरी की। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (119) ही उनसे आगे हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
इस सीरीज में इससे पहले के मुकाबलों में रूट का प्रदर्शन खास नहीं रहा, उनके बल्ले से चार पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक आया था।