Joe Root के नाम दर्ज हुआ बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया में आज तक नहीं जीते कोई भी टेस्ट
Joe Root Unwanted Record: ऑस्ट्रेलिया ने गाबा टेस्ट (AUS vs ENG 2nd Test) के चौथे दिन रविवार, 07 दिसंबर को इंग्लिश टीम के खिलाफ अपनी दूसरी इनिंग में महज़ 10 ओवर में 65 रनों का लक्ष्य हासिल करके 8 विकेट से जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी के साथ अब इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ जो रूट (Joe Root) के नाम एक बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इंग्लैंड को गाबा टेस्ट में मिली हार के बाद अब जो रूट टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के वो खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने किसी विदेशी ज़मीन पर बिना कोई टेस्ट मुकाबला जीते सर्वाधिक मैच खेले। वो ऑस्ट्रेलिया में अब तक 16 टेस्ट खेल चुके हैं जिसमें उनकी टीम को 14 हार और 2 मैच में ड्रॉ का सामना करना पड़ा।
जान लें कि जो रूट से पहले ये अनचाहा रिकॉर्ड भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव के नाम दर्ज था जिन्होंने पाकिस्तान में 15 टेस्ट खेले और कोई जीत हासिल नहीं की। इन मैचों में भारतीय टीम को 5 हार और 10 ड्रॉ मिले थे।
खास बात ये भी है कि जहां एक तरफ जो रूट के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है, वहीं दूसरी तरफ गाबा टेस्ट में उन्होंने अपनी पहली इनिंग के दौरान नाबाद 138 रनों की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला शतक ठोका। हालांकि वो दूसरी इनिंग में कुछ खास नहीं कर पाए और 36 गेंदों पर सिर्फ 15 रन करके आउट हुए।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो इंग्लिश टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत हासिल करने के लिए महज़ 65 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे मेजबान टीम ने सिर्फ 10 ओवर में हासिल किया और 8 विकेट से जीत प्राप्त की।
Also Read: LIVE Cricket Score
बताते चले कि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग में 511 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड पहली इनिंग में 334 रन और दूसरी इनिंग में 241 रन बनाकर ऑल आउट हुई। गाबा टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज 2025-26 में 2-0 की बढ़त बना ली है।