जो रूट को 180* रन बनाना पड़ा भारी, लॉर्ड्स टेस्ट में तोड़ा 141 साल पुराना अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड
लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत के हाथों इंग्लैंड को मिली करारी हार के साथ कप्तान जो रूट (Joe Root) के नाम एक अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया। रूट एक हारे हुए टेस्ट मैच में सबसे बड़ी नाबाद पारी खेलने वाले कप्तान बन गए हैं।
रूट ने पहली पारी में 321 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौकों की मदद से नाबाद 180 रन की पारी खेली थी।
इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बिली मर्डोक के नाम था। जिन्होंने साल 1880 में इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में खेले गए टेस्ट मैच में नाबाद 153 रनों की पारी खेली थी। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हार का मुंह देखना पड़ा था।
बता दें कि रूट बेहतरीन फॉर्म में हैं और अकेले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2021 में 1000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं।
रूट की नाबाद पारी के दम पर इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 27 रनों की बढ़त हासिल की थी। हालांकि दूसरी पारी में रूट का बल्ला नहीं चला और वह सिर्फ 33 रन बनाकर आउट हो गए।
भारत द्वारा मिले 272 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 120 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। यह तीसरा मौका है जब भारतीय टीम ने लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट मैच जीता है।