जो रूट ने रचा इतिहास, 122 साल में ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले कप्तान बने

Updated: Sat, Aug 07 2021 18:06 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने भारत के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। पहली पारी में 64 रन बनाने वाले रूट ने दूसरी पारी में भी अर्धशतक जड़ दिया है। 

रूट ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने वाले इंग्लैंड के पहले कप्तान बन गए हैं। इंग्लैंड ने 1899 ने इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला था और अब तक कुल 63 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहली बार ऐसा हुआ है।

रूट की शानदार पारी की बदौलत इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बढ़त हासिल कर ली है। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 278 रन बनाए और 95 रनों की बढ़त हासिल कर ली।  

बता दें कि पहली पारी के दौरान रूट इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक का रिकॉर्ड तोड़ा था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें