Joe Root तोड़ सकते हैं एलिस्टर कुक का महारिकॉर्ड, सिर्फ इतने रन बनाकर बन जाएंगे नंबर- 1 

Updated: Thu, Aug 29 2024 16:09 IST
Joe Root

England vs Sri Lanka 2nd Test: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) के पास गुरुवार (29 अगस्त) को श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। 

सिर्फ 185 रन बनाकर तोड़ेंगे एलिस्टर कुक का महारिकॉर्ड

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट के पास दिग्गज क्रिकेटर एलिस्टर कुक का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करके का मौका है। अगर वो श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में सिर्फ 186 रन बना लेते हैं तो वो बतौर इंग्लिश बल्लेबाज़ श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन जाएंगे।

मौजूदा समय में एलिस्टर कुक इस मामले में नंबर-1 स्थान पर मौजूद हैं। उन्होंने श्रीलंका के सामने 16 टेस्ट मैचों की 28 इनिंग में 53.75 की औसत से कुल 1290 रन ठोके हैं। इस लिस्ट में फिलहाल जो रूट 11 मैचों की 20 इनिंग के साथ कुल 1105 रन बनाकर दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।

इस मामले में भी एलिस्टर कुक और कुमार संगाकारा को पछाड़ सकते हैं जो रूट

जो रूट के पास श्रीलंका के खिलाफ 342 रन बनाकर एलिस्टर कुक और कुमार संगाकारा जैसे दिग्गजों को पछाड़ने का भी बड़ा मौका है। टेस्ट फॉर्मेट में वो सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 12131 रन के साथ सातवें नंबर पर मौजूद हैं।

इस लिस्ट में एलिस्टर कुक 12472 रन और कुमार संगाकारा 12400 रन  के साथ उनसे ऊपर पांचवें और छठे पायदान पर हैं। अगर रूट के 342 रन और बना लेते हैं तो वो टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ के तौर पर इन दोनों ही दिग्गजों को पीछे छोड़कर पांचवें नंबर पर आ जाएंगे।

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बेन डकेट, डेन लॉरेंस, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ  (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स, ओली स्टोन, शोएब बशीर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें