VIDEO : जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में खेला टी-20 वाला शॉट, लेकिन दूसरी बार बहादुरी बन गई बेवकूफी

Updated: Thu, Feb 16 2023 11:22 IST
Image Source: Google

Joe Root playing Reverse Lap out : इंग्लैंड के न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरे पर इंग्लैंड की टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगी जहां माउंट माउंगानुई के बे ओवल में पहले टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है। न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन इंग्लैंड ने उनके इस फैसले को गलत साबित कर दिया क्योंकि बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम ने वही नए तेवर दिखाते हुए टेस्ट क्रिकेट में लगभग 6 के रनरेट से बैटिंग की।

इस दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रुट भी आक्रामक क्रिकेट खेलने से पीछे नहीं हटे और उन्होंने 14 रन पर आउट होने से पहले एक ऐसा शॉट खेला जिसे आप टेस्ट क्रिकेट में बहुत कम देखते हैं। उनके इस शॉट को देखकर न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज नील वैगनर भी भौचक्के रह गए। हालांकि, यही शॉट दोबारा खेलना रूट को भारी पड़ गया और वो बदकिस्मती से आउट हो गए।

दरअसल, ये शॉट हमें इंग्लैंड की पारी के 24वें ओवर में देखने को मिला जब नील वैगनर के इस ओवर की तीसरी गेंद पर रूट ने रिवर्स स्कूप करके चौका मार दिया। उनका ये शॉट देखकर हर कोई हैरान था क्योंकि ऐसा शॉट वो भी टेस्ट क्रिकेट में और वो भी तेज़ गेंदबाज के खिलाफ, सचमुच हैरान करने वाला नजारा था लेकिन रूट ने ये कर दिखाया था मगर जब रूट ने दूसरी बार यही बहादुरी भरा शॉट खेलने की कोशिश की तो वो बेवकूफ साबित हो गए।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

इस बार वैगनर 28वां ओवर करने आए थे और उन्होंने बिल्कुल ऑफ स्टंप की उसी लाइन पर गेंद फेंकी जिस पर रूट ने फिर से रिवर्स स्कूप खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद और बल्ले का संपर्क अच्छे से नहीं हुआ और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए स्लिप में खड़े डेरिल मिचेल के हाथों में चली गई और इस तरह रूट को दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से अपना विकेट गंवाना पड़ा। उनके इस शॉट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है और कुछ फैंस उनकी बहादुरी की तारीफ भी कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें