Joe Root सबसे तेज और सबसे धीरे 13000 टेस्ट रन बनाने वाले क्रिकेटर बने, 148 साल में पहली बार हुआ ऐसा

Updated: Fri, May 23 2025 08:33 IST
Image Source: Cricketnmore

England vs Zimbabwe Only Test: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root 13000 Test Runs) जिम्बाब्वे के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच की पहली पारी में बड़ी स्कोर बनाने में नाकाम रहे औऱ 44 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 34 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन अपनी पारी के दौरान 28वां रन बनाते ही रूट ने इतिहास रच दिया। 

148 साल में पहली बार हुआ ऐसा

जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 13000 रन पूरे कर लिए हैं औऱ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 148 साल के इतिहास में ऐसा करने वाले वह पहले क्रिकेटर बने हैं। उनसे पहले दुनिया के चार बल्लेबाजों नें ही यह मुकाम हासिल किया था, जिसमें सचिन तेंदुलकर, जैक कैलिस,रिकी पोंटिंग औऱ राहुल द्रविड़ का नाम शुमार है। रूट के अब 153 टेस्ट की 279 पारियों में 13006 रन हो गए हैं। 

सबसे कम मैच

सबसे कम मैच खेलकर 13000 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड रूट ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने 153 टेस्ट में यह कारनामा कर जैक कैलिस को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इसके लिए 159 मैच खेले थे। 

सबसे ज्यादा पारी

पारियों के हिसाब से सबसे धीमे 13000 रन बनाने रिकॉर्ड भी रूट (279 पारी) के नाम दर्ज हो गया है। बता दें कि पारियों के हिसाब से सबसे तेज 13000 टेस्ट रन का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जो 266 पारी में इस आंकड़े तक पहुंचे थे। 

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 498 रन का विशाल स्कोर बना लिया है। मेजबान टीम के लिए ओली पोप ने नाबाद 169 रन, बेन डकेट ने 140 रन और जैक क्रॉली ने 124 रन बनाए। रूट ने ओली पोप के साथ तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें