Joe Root ने टेस्ट क्रिकेट में 39वां शतक जड़कर तोड़ दिया Ponting, Kallis और Jayawardene का यह बड़ा रिकॉर्ड
Joe Root Records: जो रूट ने एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में अपनी क्लास साबित करते हुए एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। इंग्लैंड के इस अनुभवी बल्लेबाज़ ने भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज़ में शानदार बल्लेबाज़ी से रिकॉर्ड बुक में बड़ी छलांग लगाई है। रूट का यह प्रदर्शन न केवल टीम के लिए अहम रहा है, बल्कि एक बार फिर उन्होंने कुछ दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए एक खास कीर्तिमान भी अपने नाम किया है।
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट में रविवार को चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में एक बार फिर बड़ी पारी खेलते हुए 152 गेंदों में 105 रन ठोक दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके निकले। रूट का ये शतक उनके टेस्ट करियर का 39वां और इंग्लैंड की घरेलू ज़मीन पर 24वां टेस्ट शतक था, जिससे उन्होंने रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस और महेला जयवर्धने जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम 23-23 घरेलू टेस्ट शतक थे। जो रूट( 24 शतक, इंग्लैंड) अब टेस्ट क्रिकेट में घरेलू ज़मीन पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
इतना ही नहीं, रूट ने इंग्लैंड के लिए जैक हॉब्स का एक और पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। हॉब्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 टेस्ट शतक लगाए थे, जबकि रूट ने अब भारत के खिलाफ 13 शतक पूरे कर लिए हैं। यानी रूट अब इंग्लैंड के लिए किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
भारत के खिलाफ घरेलू ज़मीन पर रूट का जलवा कुछ और ही है। उन्होंने 20 टेस्ट मैचों में 10 शतक जड़े हैं ऐसा कमाल दुनिया में अब तक कोई और बल्लेबाज़ नहीं कर पाया है। इससे पहले किसी ने एक ही टीम के खिलाफ अपने घर पर 8 से ज्यादा शतक नहीं लगाए हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके साथ-साथ रूट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 6000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं। और सबसे ख़ास बात वह भारत के खिलाफ किसी एक टेस्ट सीरीज़ में तीसरी बार 500+ रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह कारनामा भारत के खिलाफ सिर्फ छह बल्लेबाज़ दो ही बार कर पाए थे।
जाते-जाते यह भी जान लिजिए कि रूट टेस्ट क्रिकेट में अपना 39वां शतक जड़ने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में कुमार संगकारा को पिछे छोड़ चुके हैं जिनके नाम टेस्ट में 38 शतक थे। रूट अब इस मामले में चौथे स्थान पर आ गए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़:
- 51 – सचिन तेंदुलकर (भारत)
- 45 – जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)
- 41 – रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
- 39 – जो रूट (इंग्लैंड)*
- 38 – कुमार संगकारा (श्रीलंका)